रिपोर्ट-अमित उपाध्याय
गाजीपुर से बड़ी खबर आ रही है जहां एसटीएफ ने गाजीपुर से हिस्ट्रीशीटर विनय सिंह समेत 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
बदमाशों के पास से दो जिंदा हैंड ग्रेनेड,6 मोबाईल और एक हजार भी बरामद किया।
आरोपी ग्रेनेड को चेन्नई से बेचने के लिए ले आये थे।
शनिवार को सभी आरोपी इसे बेचने के लिए गंगा के किनारे एकत्रित हुए थे। इस दौरान एसटीएफ ने छापा मारकर सभी को गिरफ्तार कर लिया। आपको बताते चलें कि विनय सिंह 2019 में हुई जिला पंचायत सदस्य पप्पू यादव की हत्या में शामिल था।
बदमाशों की पहचान विनय सिंह उर्फ विक्की पुत्र आशीष सिंह निवासी डिहवा दामोदरपुर थाना करंडा गाजीपुर,महेश राजभर पुत्र महेन्द्र राजभर निवासी बन्दीपट्टी थाना करंडा गाजीपुर,नवीन पासवान पुत्र चन्द्रप्रकाश पासवान निवासी सिंकदरपुर थाना करंडा गाजीपुर, अभिषेक सिंह पुत्र राणा प्रताप सिंह निवासी सिंकदरपुर थाना करंडा गाजीपुर,रोहन राजभर पुत्र स्व. राम अवध राजभर निवासी दामोदरपुर थाना करंडा गाजीपुर, मनीष सिंह पुत्र राकेश सिंह निवासी बरहपुर थाना नन्दगंज गाजीपुर हुई है।
एसटीएफ को जानकारी मिली थी कि थाना क्षेत्र करंडा के बन्दीपट्टी डिहवा में गंगा किनारे कुछ लोग हैंड ग्रेनेड लेकर मौजूद हैं,जो इस हैंड ग्रेनेड को किसी बड़े अपराधी को बेचने के फिराक में हैं सूचना पर एसटीएफ टीम पहुंचकर आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ ली।
*चेन्नई से लेकर आये थे ग्रेनेड-*
बदमाश महेश राजभर ने पूछताछ में बताया कि मेरे गांव के रहने वाले अरविंद, रोहित व वृजभान चेन्नई में काम करते हैं। जो जिंदा हैंड ग्रेनेड को लेकर आये थे।
हम लोगों को यह ग्रेनेड दिए और बोले कि इन दोनों हैंड ग्रेनेड को किसी अच्छे अपराधी या माफिया गिरोह को बेचना है।
*हिस्ट्रीशीटर विनय सिंह को बेचने वाले थे ग्रेनेड-*
बदमाश महेश राजभर ने कहा, हम लोग पैसों की लालच में राजी हो गए। हमने गाजीपुर व वाराणसी में कई जगहों पर ग्रेनेड को बेचने की कोशिश की। इसी दौरान नवीन के जरिए कुख्यात माफिया धनजी गिरोह का सक्रिय सदस्य व हिस्ट्रीशीटर विनय सिंह से संपर्क हुआ।
महेश राजभर ने कहा,विनय सिंह साल 2019 में हुई जिला पंचायत सदस्य पप्पू यादव की हत्या में शामिल था। हाल ही में जेल से छूटकर आया है।
इससे हम लोगों की इन दोनों हैंड ग्रेनेड को बेचने की बात चल रही थी। आज बेचने के लिए इकट्ठा हुए थे तभी गिरफ्तार कर लिए गये।