असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित होकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया

 


कठवामोड (गाजीपुर) अपने आत्मविश्वास और प्रतिभा के बल पर ग्राम लखमीपुर, पोस्ट फतेहपुर अटवा, नोनहरा थाना क्षेत्र के प्रवीण कुमार प्रजापति पुत्र श्री जंग बहादुर राम असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित होकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया प्रवीण की इंटरमीडिएट तक की शिक्षा शहर के एम० ए० एच० इंटर कालेज तथा स्नातक व स्नातकोत्तर की शिक्षा इलाहाबाद विश्वविद्यालय से हुई। वर्तमान में, प्रवीण इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग से कंज्यूमर बिहेवियर पर रिसर्च भी कर रहे हैं। इसी दौरान इन्होने अपने परिश्रम से 2019 में 99.71 परसेंटाइल के साथ नेट और जे आर एफ परीक्षा उत्तीर्ण किया। तत्पश्चात असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा में सम्मिलित हुए। जब रिजल्ट 18 जुलाई को आया तो सफलता कदम चूम लिया। प्रवीण का चयन होने से परिजनों सहित सगे संबंधियों एव गुरुजनों में हर्ष का माहौल है। अभी हाल में ही इनके बड़े भाई डा० सतीश कुमार प्रजापति का भी इलाहाबाद विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर अंग्रेजी विभाग में चयन हुआ है। प्रवीण का लक्ष्य आई ए एस बनाना है जिसके लिए वे प्रयासरत है।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD