गाजीपुर। "एसपी साहब, मैं विशाल बिंद आत्मसमर्पण करने आया हूं, मुझे पुलिस से बचाइए, मैं अब अपराध नहीं करूंगा।" जी हां, यही लाइने लिखी तख्ती गले में लटका कर आज एक वांछित बदमाश अचानक पुलिस अधीक्षक कार्यालय जा पहुंचा। तख्ती पर लिखी लाइने पढ़ते ही वहां मौजूद पुलिसकर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। आनन फानन भारी पुलिस फोर्स एसपी ऑफिस पहुंच गई और युवक को पकड़ लिया गया। मीडिया से बातचीत में विशाल बिंद ने कहा कि भांवरकोल थाना क्षेत्र में हुई लूट में मैं वांछित हूं, एसओजी मुझे पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी, गोली मारे जाने के डर से मैं आत्मसमर्पण करने आया हूं। वहीं पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया कि युवक ने अपना नाम विशाल बिंद बताया है। युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।