*बकरीद के पर्व को लेकर बहादुरगंज पुलिस चौकी में पीस कमेटी का आयोजन*

 



रिपोर्टर- बेलाल अहमद

बहादुरगंज गाजीपुर। स्थानीय पुलिस चौकी बहादुरगंज में बकरीद के पर्व को लेकर एस डी एम कासिमाबाद आकाश कुमार की अध्यक्षता में पीस कमेटी की एक आवश्यक बैठक बुलाई गई। जिसमे बकरीद के पर्व से संबंधित शासन को तरफ से जारी गाइड लाइन के अनुसार पर्व को मनाने की बात कही गई। एस डी एम कासिमाबाद आकाश कुमार ने कहा कि बकरीद के पर्व पर किसी भी कीमत पर प्रतिबंधित जानवर की कुर्बानी नहीं होगी और न तो कोई सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी करेगा, साफ सफाई पर सभी लोग ध्यान देंगे, बिजली पानी की समुचित व्यवस्था करने की बात कही गई है और साथ ही साथ लोगों से अफवाहों से दूर रहने मिल जुलकर त्योहार मनाने सामाजिक सौहार्द को मजबूत करने की बात कही गई है जबकि पूर्व चेयरमैन रेयाज अहमद अंसारी ने कहा कि बकरीद का पर्व हमें त्याग और बलिदान का संदेश देता है मौजूदा परिवेश में हम सबको सामाजिक सौहार्द को मजबूत और भी मजबूत करना चाहिए, कुरबानी के मलबे को गढ्ढे में दफनाने और साफ सफाई पर ध्यान देने की बात कही,वहीं पर चौकी प्रभारी बहादुरगंज ने कहा कि आप सभी लोग बकरीद का आप सभी लोग परंपरागत रूप मनाएं साथ ही साथ आपसी प्रेम और सहयोग को बरकरार रखें किसी भी प्रकार की समस्या हो तो फौरन प्रशासन को सूचित करें।

इस अवसर पर एस डी एम कासिमाबाद आकाश कुमार, चौकी प्रभारी बहादुरगंज कुलदीप शर्मा, अधिशाषी अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व चेयरमैन रेयाज अहमद अंसारी, अकील अहमद उर्फ़ जफर, मौलवी एखलाक, नुरुल्लाह अंसारी,रामायण गुप्ता, मौलवी हफीजुर्रहमान, जवाहर लाल प्रधान, मौलवी एखलाक, मोहम्मद अली खान, नौशाद अयान, अंजर शमीम, नौशाद ख़ान, जयप्रकाश गुप्ता, राजेश वर्मा, विशाल मद्धेशिया, इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD