रिपोर्ट-अमित उपाध्याय
गाजीपुर।जमानियां कोतवाली क्षेत्र के गहमर रजवाहा में सिचाई विभाग कालोनी के पास नहर में नहाते समय एक अधेड़ डूब गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करके परिजन को सौप दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्टेशन बाजार स्थित पटखौलिया मुहल्ला वार्ड नं० 5 निवासी सीताराम बिन्द (52) सोमवार की देर शाम गहमर रजवाहा में सिचाई विभाग कालोनी के पास नहर में स्नान करने लगे। नहर में पानी अधिक होने के कारण वह डूब गये। काफी देर तक वह घर नही आये तो परिजन को चिंता हुई। परिवार के लोग उनकी तलाश करने लगे। खोजते हुए परिजन जब सिचाई विभाग कालोनी के पास नहर के पास पहुंचे तो देखा कि सीढ़ी पर उनका कपड़ा पड़ा है। परिजन नहर में डूबने की आशंका से परेशान हो गये। इसकी जानकारी होते ही वहां लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने शव की तलाश करने के लिए नहर को बंद कराया। इसके बाद ग्रामीण शव की तलाश करने लगे।काफी खोजबीन के बाद देर रात सिचाई विभाग कालोनी के सामने नहर में शव बरामद हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था।इनके दो बेटा व दो बेटी है।