गाजीपुर। सदर कोतवाली पुलिस के द्वारा 05 अन्तर्राज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से 44 पेटी कुल 2112 ट्रेटा पैक अंग्रेजी शराब मार्का 8 PM व 02 चार पहिया वाहन बरामद किया गया। शहर कोतवाल विमलेश मौर्य ने बताया कि पुलिस टीम क्षेत्र के सुखदेवपुर चौराहा पर चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान एक स्कार्पियो एवं एक क्रेटा कार को संदेह होने पर चेक किया गया। तलाशी में दोनों चार पहिया वाहनों में से 44 पेटी कुल 2112 ट्रेटा पैक अंग्रेजी शराब मार्का 8 PM की बरामदगी की गई। बरामद अवैध शराब की किमत लगभग 2,32,000/- रुपया बताई जा रही है। इस कार्यवाही में अवैध शराब सहित पाँच अन्तर्राज्यीय शराब तस्करो को शराब की बिक्री हेतु बिहार ले जाते समय पकड़ लिया गया । शराब तस्करो द्वारा बेइमानी से फर्जी कूटरचित नम्बर प्लेट लगाकर चार पहिया वाहन से शराब तस्करी का जा रही थी। गिरफ्तार तस्कर गौरव कुमार, गोलू कुमार, दीपक कुमार, नित्तम सिंह और सोनू कुमार के बाकी नेटवर्क की तलाश की जा रही है। सभी गिरफ्तार तस्कर बिहार के रहने वाले हैं।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
उ0नि0 श्री अमित कुमार पाण्डेय चौकी प्रभारी गोरा बाजार थाना कोतवाली गाजीपुर ।
उ0नि0 श्री अभिषेक सिंह चौकी प्रभारी लोटन इमली थाना कोतवाली गाजीपुर ।
उ0नि0 श्री अरुण कुमार मिश्रा चौकी प्रभारी विशेश्वरगंज थाना कोतवाली गाजीपुर ।
का0 विकास कुमार तिवारी थाना कोतवाली गाजीपुर ।
का0 राजेश कुमार थाना कोतवाली गाजीपुर ।
का0 हरेन्द्र यादव थाना कोतवाली गाजीपुर ।
का0 विजय यादव थाना कोतवाली गाजीपुर ।
का0 शैलेन्द्र यादव थाना कोतवाली गाजीपुर ।
का0 दुर्गा प्रसाद थाना कोतवाली गाजीपुर शामिल रहे।