गाजीपुर। करंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा गोसन्देपुर निवासी संजय सिंह पर स्थानीय गांव निवासी चंद्रभूषण दुबे द्वारा गोली चलाने का मामला सामने आया।पीड़ित द्वारा घटना के सम्बंध में तीन लोगों पर एफआईआर पंजीकृत कराया गया। पीड़ित ने तहरीर देते हुए बताया कि मंगलवार के दिन दोपहर में ट्रैक्टर से जुताई करने खेत पर गया था।जहां गांव के चन्द्रभूषण दुबे,पप्पू दुबे व पिंकू दुबे लाठी डंडे सहित मेरी तरफ आते दिखाई दिये। शक होने पर मैं ट्रैक्टर लेकर वहां से भागा।इसी दौरान चन्द्रभूषण दुबे ने पीछे से मेरे ऊपर तमंचे से गोली चला दिया।गोली ट्रैक्टर की सीट से टकराते हुए पानी से भरी बोतल को छेद दिया। इस घटना के बाद पीड़ित ट्रैक्टर सहित थाने पहुँचकर अपने ऊपर गोली चलाने की बात बतायी।थाना प्रभारी कौशलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि गोली चलने का साक्ष्य नही मिला है।फिलहाल पीड़ित की तहरीर पर एफआईआर पंजीकृत कर लिया गया।
गोली चलाने के मामले में तीन लोगों पर एफआईआर दर्ज
रविदेव गिरि पत्रकार
0
Tags
Breaking news