ये कैसी महिला की सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल...

 



गाजीपुर। मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दबंग व्यक्ति द्वारा दलित महिला को सरेआम सड़क पर घसीट कर मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को वायरल देखकर खुद मोहम्मदाबाद सपा विधायक शोएब अंसारी ने भी शेयर करते हुये दलित महिला के साथ हुई घटना की निंदा दी है। वही पीड़िता द्वारा थाना कोतवाली मुहम्मदाबाद में दबंग व्यक्ति के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराया। प्राप्त सूचना के अनुसार मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत आबादान उर्फ बैरान निवासी दलित महिला बीते 02 जुलाई को शाम बाजार से दवा लेकर वापस अपने घर जा रही थी। इसी दौरान सड़क पर ही गाँव के दबंग और मनबढ़ व्यक्ति महिला के पास आया और सड़क के बगल की झाड़ी में बुरी नियत से चलने को कहने लगा। जिसपर महिला ने कड़ा एतराज जताया और विरोध किया तो उसे हाथ पकडकर झाड़ी की तरफ ले जाने की कोशि करने लगा। महिला के विरोध करने पर आरोपी ने सड़क पर घसीट कर मारा पीटा और जाति सूचक गाली का प्रयोग करते हुए धमकी दिया गया । सरेआम बाजार हुई इस घटना की किसी ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मोहम्मदाबाद कोतवाल अशोक मिश्रा ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD