गाजीपुर: पुलिस अधीक्षक महोदय गाजीपुर के कुशल निर्देशो मे जनपद में हो रहे अपराध को रोकने हेतु अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान ,अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी के कुशल निर्देशन में उ0नि0 ओमप्रकाश यादव मय हमराह देखभाल क्षेत्र रात्रि गश्त तलाश संदिग्ध व्यक्ति व वस्तु में मामूर होकर अदिलाबाद चौराहे से तिवारीपुर तिराहे के पास गिरफ्तार किया गया अपना नाम दिलमोहन राठौर पुत्र स्व0 खिचडू राठौर R/O गुलाल सराय थाना बिरनो जनपद गाजीपुर उम्र 50 वर्ष बताया तथा जामातलाशी मे व्यक्ति के पास से 750 ग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 213/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम- उ0नि0 ओमप्रकाश यादव थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर, का0 शुभम सिंह थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर, का0 अरविन्द कुमार सिंह थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर शामिल रहे।