गाजीपुर: करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के कोकिलपुर गांव में महिला सरस्वती देवी उम्र 28 वर्ष की मौत होने पर प्रशासनिक कारवाई न होने से आक्रोशित ग्रामिणो ने किया चक्का जाम। अनिल राजभर की पत्नी सरस्वती देवी मंगलवार की रात 9 बजे सिवान की तरफ शौच के लिए गयी थी उसी दौरान गांव के सामने सडक पर चढते समय महिला के सिर में गंभीर चोट लग गयी। इस घटना की सूचना होते ही ग्रामीण मौके पर पंहुच घायल को इलाज हेतु समुदायक स्वास्थ्य केन्द्र बाराचवर ले गये जंहा गंभीर हालत देख डाक्टरो ने जिला अस्पताल गाजीपुर के लिए भेज दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार की भोर में महिला की मौत हो गयी। जिसे ग्रामीण संदिग्ध मौत मान रहे हैं।
मौत होते ही परिजन जिला अस्पताल से शव को लेकर घर आ गये।
सरस्वती देवी का पति मंगलवार की सुबह करीमुद्दीनपुर थाने पंहुचा और अपनी पत्नी की मौत की सूचना दे दिया कि मौत कैसे हुई। इसकी सूचना किसी को नहीं है। शौच के समय साथ गयी महिला ही मौत का कारण सही बयां करेगी। पुलिस उससे पूछताछ करे ।इस बात को सुनते ही पुलिस ने पति को थाने बैठा लिया।
पति के थाने पर बैठाये जाने की जानकारी मिलते ही आक्रोशित ग्रामिणो ने लठठूडीह रसडा मार्ग पर महिला की शव को रख कर सडक को जाम कर दिया। कई घंटे तक जाम रहने के बाद भी प्रशासनिक अमला मौके पर नहीं पंहुचा।अंत में राजस्व निरिक्षक ने पहुंच कर सरकारी तौर पर हर संभव मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया गया। इंसपेक्टर करीमुद्दीनपुर राजेश कुमार मिश्र एवं चौकी प्रभारी असावर के प्रयास से शव को कब्जे में लेकर सडक पर चक्का जाम समाप्त कराया गया।