रिपोर्ट-अमित उपाध्याय
4 करोड़ की सम्पत्ति पुलिस प्रशासन ने किया कुर्क
सदर कोतवाली क्षेत्र के बबेड़ी गांव में जमीन कुर्क
गैंगस्टर एक्ट 14(1) के तहत पुलिस ने जमीन की कुर्क
लखनऊ में भी ग़ाज़ीपुर पुलिस कुर्की की कार्यवाही में जुटी
ग़ाज़ीपुर के बबेड़ी में 4 विस्वा जमीन,लखनऊ में 4 बीएचके फ्लेट की कुर्की
एंकर-खबर ग़ाज़ीपुर से है।जहां बाहुबली मुख्तार अंसारी पर पुलिस प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है।पुलिस ने माफिया मुख्तार अंसारी के खास गुर्गे भीम सिंह की 4 करोड़ की सम्पत्ति कुर्क की है।कुर्क की गयी 4 करोड़ की सम्पत्ति में ग़ाज़ीपुर के बबेड़ी गांव में स्थित जमीन,लखनऊ में स्थित 4 बीएचके का फ्लैट और प्लाट शामिल है।भीम सिंह माफिया मुख्तार अंसारी का बेहद खास गुर्गा है।और पुलिस ने सदर कोतवाली क्षेत्र के बबेड़ी गांव में स्थित उसकी बेनामी जमीन कुर्क की है।पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट 14(1) के तहत जमीन की कुर्की की।साथ ही लखनऊ में भी ग़ाज़ीपुर पुलिस कुर्की की कार्यवाही की है।ग़ाज़ीपुर के बबेड़ी में 4 विस्वा जमीन,लखनऊ में 4 बीएचके फ्लेट और प्लाट की कुर्की कर पुलिस ने भीम सिंह की कुल 4 करोड़ की सम्पत्ति सीज कर दी है।
बाईट-रोहन पी बोत्रे,एसपी ग़ाज़ीपुर।