(सादात)गाजीपुर। बदमाशों ने थाना क्षेत्र के डढवल गांव के पास शुक्रवार को दिनदहाड़े दो सगे भाइयों से तमंचे के बल पर गहने और नगद रुपये लूट कर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ितों से जानकारी लेने के बाद लुटेरों की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक शादियाबाद थाना क्षेत्र के परसोतियां गांव निवासी कृष्णानंद सिंह अंगद सिंह दोनों भाई शुक्रवार की सुबह दिलीप राय पट्टी निवासी मनोज सिंह के घर अपनी बहन से राखी बनवाने के लिए गए थे। राखी बनवाने के बाद दोनों भाई बाइक से घर वापस लौट रहे थे इसी दौरान दिन में 2:30 बजे के लगभग रास्ते में पडने वाले डढवाल गांव के पास दो नकाबपोश लुटेरों ने उन्हें रोक लिया। बदमाशों ने बाइक चला रहे कृष्णानंद सिंह को तमंचे से आतंकित कर सोने की दो चेन, दो अंगूठी, दो मोबाइल सहित 14000 नकद लूट लिया और तमंचा लहराते हुए फरार हो गए। पीड़ितों ने तत्काल घटना की सूचना अपने रिश्तेदारों और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने कई मार्गों पर नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू कराया लेकिन पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला।