मदरसा अब्बासिया व मदरसा नूरिया में भी स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराया गया

 


रिपोर्टर: धर्मेंद्र मिश्रा


गाजीपुर सैदपुर तहसील वार्ड नंबर 4 में मदरसा अब्बासिया व मदरसा नूरिया में भी स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराया गया और हर घर घर तिरंगा देखने को मिला मदरसे के हाफिज दानिश रजा ने कहा आज पूरे भारत में तिरंगा दिखने लगा आज जो बच्चे  उत्साहित नजर आ रहे हैं तिरंगा अमृत महोत्सव के कार्यक्रम की वजह से रहा है पूरा देश तिरंगा में दिखाई दे रहा है और देखने में बहुत सुंदर लग रहा है इस तिरंगे से भाईचारा और अमन देखने को मिला जफर एडवोकेट ने कहा आज तिरंगे से पूरा नगर पटा हुआ है अमृत महोत्सव आज देश के लिए विशेष दिन साबित हुआ इमरान अब्बासी ने कहा अखंड रहे भारत स्वतंत्र है संविधान लहराता रहे तिरंगा सदा बनी रहे देश की शान हमारे मुल्क की अमन और चैन मौके पर आप पार्टी के अध्यक्ष हसनैन नसीब शब्बीर ताज इम्तियाज इत्यादि लोग मौजूद रहे

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD