गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक जनपद के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद के निर्देशन में मंगलवार को उ0नि0 मो0सरव मय टीम के साथ थाना क्षेत्र मामूर होकर धरवार कला (एक्सप्रेसवे पुल के पास) से अभियुक्त शियाकान्त चौहान पुत्र स्व. इजलाश चौहान ग्राम मुहम्मदपुर कुसुम (बढईपुर) थाना कासिमाबाद उम्र करीब 21 वर्ष को हिरासत में लिया गया। जिसके पास से एक किलो 250 ग्राम गांजा बरामद किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए मु0अ0सं0 210/2022 धारा 8/20 N.D.P.S Act बनाम शियाकान्त चौहान पुत्र स्व0 इजलाश चौहान ग्राम मुहम्मदपुर कुसुम (बढईपुर) थाना कासिमाबाद उम्र करीब 21 वर्ष पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 मो. सरवर, का0 विपिन डी0 पाण्डेय, का0 गौरव यादव शामिल रहे।