- आजादी के अमृत महोत्सव के अंतिम दिन एस.बी. पब्लिक स्कूल के बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी
गाजीपुर। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के उपलक्ष्य में करंडा क्षेत्र के गोशंदेपुर स्थित एस.बी. पब्लिक के बच्चों ने देश भक्ति भावना के साथ भारत माता की जय का नारा लगाते हुए कार्यक्रम की शुरुआत गोशंदेपुर होते हुए,कुचौरा,मेदनीपुर तक जाकर पुनः गोशंदेपुर आकर कार्यक्रम का समापन हुआ।
बच्चों ने देश भक्ति भावना से ओत-प्रोत होकर भारत माता की जय, बंदे मातरम,और इंकलाब जिंदाबाद के नारों से बच्चों ने प्रभातफेरी निकाला।
बच्चों के प्रभातफेरी को देख बाजार के लोगों ने एस.बी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक रामानन्द दूबे का तारीफ कर रहे थे।
आपको बताते चलें 5 जुलाई 2004 को एस.बी. पब्लिक स्कूल
का पहली बार पठन-पाठन शुरूआत हुआ था।
विद्यालय के प्रबंधक रामानन्द दूबे ने कहा कि तिरंगा हमारी शान है,हम लोगों बच्चों के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मनाये है, आजादी की अमृत महोत्सव का आज अंतिम दिन था।