हर घर तिरंगा हेतु तिरंगा यात्रा निकाला

 




गाजीपुर। मोहम्मदाबाद में नगर से सटे तहसील के पीछे स्थित एके इंटरनेशनल स्कूल पर आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा हेतु तिरंगा यात्रा निकाला गया,जिसमे सीओ मोहम्दाबाद श्री श्याम बहादुर सिंह,कोतवाल मोहम्मदाबाद श्री अशोक कुमार मिश्रा,मैनेजर श्री नेहाल खान,निर्देशिका श्रीमती कहकशा बेगम और प्रधानाचार्य श्री अभिषेक राय ने साथ साथ दीप प्रज्वलित किया तथा राष्ट्रगान के उपरान्त निर्देशिका श्रीमती कहकशा बेगम ने झंडा दिखाकर तिरंगा यात्रा को रवाना किया। यह तिरंगा यात्रा एके इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगड़ से होकर तहसील गोलम्बर से बिट्ठल मोड़ होते हुवे युसुफपुर बाजार से इलाहाबाद बैंक होते हुवे पुनः तहसील गोलम्बर पर से एके इंटरनेशनल स्कूल पर वापस आकर रुका, तिरंगा यात्रा में कक्षा 5 से 12 तक के बच्चे पदयात्रा करके भारत माता की जय,15 अगस्त जिन्दाबाद,इंकलाब जिंदाबाद इत्यादि देशभक्ति नारो से पूरा मोहम्मदाबाद गूंज गया जिसमे पूरा विद्यालय परिवार के अध्यापक अध्यापिका उपस्थित रहे साथ साथ इंडियन कूलर हाउस की पूरी टीम बच्चो की जलपान के लिए लगी रही,अंत मे प्रधानाचार्य श्री अभिषेक राय ने सभी का तिरंगा यात्रा में सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया तथा स्कूल मैनेजमेंट का विशेष आभार प्रकट किया जिनके सहयोग से कार्यक्रम सफल हुआ,जिसमे नाजिया परवीन,सबाना खान,सेराज अंसारी, अतीक खान,पूनम राय,नावीद नेहाल खान,साबिर अली इत्यादि उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD