गाजीपुर: कासिमाबाद आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पर आयोजित अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत शनिवार को कासिमाबाद पत्रकार संघर्ष समिति के द्वारा तिरंगा यात्रा निकालकर शहीदों को नमन करते हुए लोगों से अपील किया कि आप अपने घर पर तिरंगा झण्डा लगाकर भारत माता की आजादी के जश्न में अपने को सहभागी बनें । यह
तिरंगा यात्रा कासिमाबाद पत्रकार संघर्ष समिति के कार्यालय से निकलकर कासिमाबाद चौक, थाना परिसर, तहसील प्रांगण के साथ ब्लॉक मुख्यालय तक गई । इस कार्यक्रम में पत्रकारों के साथ उप जिलाधिकारी कासिमाबाद आकाश कुमार, तहसीलदार जया सिंह, खंड विकास अधिकारी भीमराव, प्रभारी निरीक्षक कासिमाबाद कमलेश कुमार पाल के साथ भारी पुलिस बल साथ साथ रहे । इस अवसर पर अपने संबोधन में उप जिलाधिकारी कासिमाबाद आकाश कुमार ने कहा कि भारत सरकार द्वारा आयोजित अमृत महोत्सव कार्यक्रम को जन जन तक पहुंचाने के लिए पत्रकारों के इस योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है ।
उन्होंने सभी पत्रकार साथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस तरह से सहयोग अगर सभी का मिला तो कासिमाबाद तहसील जनपद में अमृत महोत्सव कार्यक्रम में प्रथम पायदान पर रहेगी । इस तिरंगा यात्रा में प्रमुख रूप से पत्रकार अशोक कुमार राय ,संतोष गुप्ता ,राजू खान , विनय ठाकुर, जसवंत सिंह, रमेश यादव, राहुल सिंह ,तौहीद अंसारी, विमलेश तिवारी,उमेश जायसवाल, रिजवान अहमद, रवि देवगिरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष गुप्ता ,लल्लन चौहान,इरशाद अहमद, जावेद अहमद, शिवराज बिंद, शिव कुमार यादव, संतोष राय, अभिजीत सिंह,अभिषेक कुमार, प्रवीण पटवा, आनन्द कुमार, चन्द्रिका यादव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे । अंत में तिरंगा यात्रा को सफल बनाने के लिए पत्रकार अनिल सिंह ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया ।