जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह के नेतृत्व में कटा 72 किलो का केक

 


 



गाजीपुर। पीएम मोदी के 72वें जन्‍मदिन पर जिला पंचायत अध्‍यक्ष सपना सिंह ने 72 किलो का केट काटा। केट काटने के बाद सपना सिंह ने पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्‍प दोहराया। जिला पंचायत अध्‍यक्ष सपना सिंह ने कहा कि ऐसे युगपुरुष धरती पर बहुत ही कम पैदा हुए है जिन्‍होने अपने ईमानदारी और कर्म के बदौलत देश की दिशा और दशा दोनों बदल दी। अपने जीवनकाल में लोगों को अच्‍छे मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। उन्‍होने कहा कि युवा पीढ़ी को पीएम मोदी से प्रेरणा लेकर उनके बताये हुए रास्‍ते पर चलकर देश को विश्‍वगुरु बनाने का संकल्‍प लेना चाहिए। जिला पंचायत अध्‍यक्ष सपना सिंह के साथ डीएम, एसपी, पूर्व मंत्री संगीता बलवंत मौजूद थे। जिलाध्‍यक्ष भानुप्रताप सिंह ने दीप प्रज्‍जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिला पंचायत अध्‍यक्ष सपना सिंह प्रतिनिधि पंकज सिंह चंचल, पूर्व विधायक सुनीता सिंह, पूर्व विधायक कालीचरण राजभर, क्षेत्रीय उपाध्‍यक्ष सरोज कुशवाहा, वैंकटेश तथा बड़ी संख्‍या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का जोरदार नारे के साथ संकल्‍प लिया।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD