ट्रक-बाइक की आमने-सामने टक्कर में बाईक सवार की मौत




(देवकली)गाजीपुर। गाजीपुर-वाराणसी नेशनल हाइवे पर चन्द्रावती वाराणसी के पास सोमवार को दिन में ट्रक-बाइक की आमने-सामने टक्कर में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव सहित ट्रक को कब्जे में ले लिया।


मालूम हो कि सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के आगापुर भितरी निवासी सूबेदार कुशवाहा का पुत्र पवन कुशवाहा (25) पियरी बाजा में इलेक्ट्रानिक की दुकान चलाता था। आज वह दुकान का सामान लेने के लिए बाइक से वाराणसी जा रहा था। इसी दौरान दिन में करीब 11 बजे वाराणसी जिले के चन्द्रावती के पास तेज रफ्तार ट्रक से बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। गंभीर रूप से घायल होने से पवन की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव सहित ट्रक को कब्जे में ले लिया। मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। परिवार के लोग चीख-पुकार करने लगे। बिलखते हुए परिवार के लोग अन्य लोगों के साथ मौके लिए थाना के लिए रवाना हुए। बताया गया है कि मृतक पवन की दो वर्ष पूर्व गरथौली निवासी प्रतिमा कुशवाहा के साथ शादी हुई थी। पवन की मौत से जहां परिवार के लोग दुखों के सागर में डूब गए, वहीं गांववासियों और पियरी बाजार के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD