हीरोइन तस्कर बाबू बनारसी उर्फ़ सुहेल अंसारी गिरफ्तार

 



80 लाख की हीरोइन भी बरामद 




गाज़ीपुर जनपद के जंगीपुर पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए हीरोइन तस्कर बाबू बनारसी उर्फ़ सुहेल अंसारी के साथ उस की बहन रईजा बानू को गिरफ्तार किया है , पुलिस ने दोनो के पास से 1 किलो 575 ग्राम हीरोइन बरामद किया है जिस की मार्केट कीमत 70 से 80 लाख बताई जा रही है , 


काफी दिनों से पुलिस को बाबू बनारसी उर्फ़ सुहेल अंसारी की तलाश थी, 


हीरोइन की सप्लाई वृहद रूप से नागालैंड असम जैसे शहारों में इन के द्वारा सप्लाई की जा रही थी , 2 सितम्बर को भी पुलिस ने दो महिलाओं और एक पुरुष को 845 ग्राम हीरोइन के साथ गिरफ्तार किया था जिस की कीमत 80 लाख आंकी गई थी , इस तरह से मादक पदार्थो के धरपकड़ से मादक पदार्थों के सप्लाई करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD