(दिलदारनगर) गाजीपुर। थाना क्षेत्र के खजूरी गांव में विद्युत विभाग ने बुधवार को चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें बिजली चोरी करते हुए 20 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। वहीं एक लाख की वसूली भी की गई । अवर अभियंता तापस कुमार और विद्युत खंड अधिकारी कमलेश ने अपनी टीम को लेकर चेकिंग अभियान चलाया।
अभियान में पुराने बकायेदारों से बकाया जमा करने तथा अवैध रूप से बिजली चोरी के आरोप में 20 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की गई । अधिकारियों ने चेतावनी दी कि 15 दिन बाद फिर खजरी गांव में चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। जिसके बाद कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा पुराने बकायेदारों को भी बताया गया कि अपनी बिजली की बकाया तत्काल जमा करें। नहीं तो बिजली का कनेक्शन काट दिया जाएगा।