(जमानिया)गाज़ीपुर। कोतवाली क्षेत्र के बघरी गांव स्थित नहर के पर मंगलवार की रात दो बाइक पर सवार लुटेरों ने फायरिंग कर बाइक सवार यूबीआई बैंकमित्र से 65 हजार लूट लिया। हालांकि संयोगवश गोली जमीन पर लगी। वारदात को अंजाम देकर लुटेरे फरार हो गए। पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने छानबीन की।घटनास्थल पर एक खोखा भी बरामद किया।
बघरी गांव निवासी जवाहरलाल कुशवाहा जमानिया स्थित यूबीआई का बैंक मित्र है। वह बाइक से गांव जा रहा था। गांव जाने वाली सड़क पर पहुंचा ही था कि दो बाइक पर सवार कुछ लोग उसे आवाज देने लगे। इस पर बैंक मित्र जैसे ही रुका एक लुटेरा उसका बैग छिनने लगा। उसके बैग न देने पर दूसरे लुटेरे ने उसको लक्ष्य कर गोली चलाई, लेकिन गोली सड़क पर जा लगी।इधर लुटेरों ने उसे धक्का दे दिया, जिससे वाहन सहित वह गिर पड़ा और लुटेरे बैग सहित 65 हजार नकदी, पॉश मशीन सहित अन्य कागजात लेकर भाग गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस पीड़ित से पूछताछ कर छानबीन में जुट गई। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक वंदना सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित की ओर से तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।