पत्रकार को मिली जान से मारने की धमकी
सदात थाना में पत्रकार ने दर्ज कराया एफआईआर
गाजीपुर। पत्रकार शिव प्रकाश पांडेय को शिक्षक ने अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दिया।
गौरतलब हो कि मंगलवार की दोपहर पत्रकार शिव प्रकाश ने ब्लाक से निकल करीब 1:30 बजे सदात बीआरसी पर कवरेज करने पहुंचे तभी पता चला की सहायक शिक्षा निदेशक वाराणसी मंडल अवध किशोर सिंह को आने में कुछ समय है,तभी वहां मौजूद प्राथमिक विद्यालय हुरमुजपुर के शिक्षक उदयभान सिंह ने पत्रकार से अभद्रता करते हुए कहा कि तुम्हारी हिम्मत कैसे हो गई यहां आने की, अगर अब कहीं दिखाई दिया तो तुम्हें जान से मार दूंगा।
जिससे भयभीत होकर पत्रकार शिव प्रकाश पांडेय ने मय साक्ष्य सहित सदात थाना में शिक्षक के विरुद्ध लिखित तहरीर दिया।
इस बाबत थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर लिया गया है बहुत जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जायेगा।