एक सिद्ध ग्रंथ है तथा राम नाम महामंत्र है--फलाहारी बाबा

 



--कथा के दौरान धर्म संसद मे ब्लाक प्रमुख बृजेन्द्र सिंह की अध्यक्षता मे सर्व सम्मति से लक्ष्मीनारायण महायज्ञ करने का निर्णय लिया गया. 

गाजीपुर--जनपद के बाराचवर गांव के शिव मंदिर पर अयोध्या जी से पधारे शिवराम दास ऊर्फ फलाहारी बाबा ने मंगलवार की शाम को श्री राम कथा सुनाते हुए कहा कि किसी भी कार्य में अग्रसरित होने के लिए ,लक्ष्य की प्राप्ति हेतु, तीन शब्द आवश्यक नहीं अति आवश्यक है। संकल्प, क्रियान्वित करने की क्षमता, तथा परमात्मा की कृपा। संकल्प दृढ़ हो अचल और अटल हो किसी भी समय विषम परिस्थिति में चलायमान और डिगायमान नहीं होना चाहिए ।मनुष्य रूपी डिक्शनरी में असंभव नाम का कोई शब्द ही नहीं है ।बशर्ते शर्त यह है कि संकल्प दृढ़ हो और उसको कर्म में परिणित किया जाए ।कर्म ही मुख्य है। लक्ष्य की प्राप्ति में मनुष्य को कर्तव्यनिष्ठ तथा कर्तव्य शील होना चाहिए।कोई किसी को सुख दुख नहीं देता स्वयं का कर्म ही सुख और दुख का कारण बनता है प्रतिकूलता में भी दृढ़ संकल्प के साथ धैर्य को धारण करके क्रियाशील रहना चाहिए संकल्प ही शक्ति है और कर्म ही फल है रामचरितमानस एक सिद्ध ग्रंथ है जिसके प्रत्येक शब्द मंत्र है तथा राम नाम महामंत्र है कलिकाल में बहुत ही सहज सरल और सुगम साधन जीव के लिए राम नाम है चारों युगों मे नाम की प्रधानता बताई गई राम ने एक ताड़का मारीच सुबाहु को मारा जो काम क्रोध और लोभ के प्रतीक थे ।राम नाम जपने से तीनों का समन होता है। राम ने एक अहिल्या का तरन-तारन किया जो जडता की प्रतीका थी ।राम नाम से जड़ बुद्धि में चेतना का प्रसार होता है राम नाम भव रूपी सागर को पार करने के लिए सेतु का काम कर रहा है। कथा के उपरांत आयोजित धर्म सभा में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ करने हेतु सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया जिसमें मुख्य रुप से बाराचवर ब्लाक प्रमुख बृजेंद्र कुमार सिंह संजय पांडे गौतम सिंह मनीष सिंह केदारनाथ पांडे दामोदर वर्मा रामबचन गुप्ता कमलेश सिंह आनंद सिंह दीपक सिंह दयानंद कुशवाहा पाशंकर कमलापुरी विनोद कमलापुरी गुलाबचंद कमलापुरी सुनील कनौजिया शिवजी खरवार पंकज सिंह संजय मंटू वर्मा बृजेश शर्मा मोनू शर्मा राजाराम पाण्डेय,कन्हैया वर्मा तथा गांव के लोग उपस्थित थे माताएं बहने गांव के सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD