माटा गांव में कर्बला के शहीदों को याद किया गया






 जनपद गाजीपुर के बाराचवर ब्लॉक के अंतर्गत माटा गांव में कर्बला के शहीदों को याद किया गया  l आप को बताते चलें कि इमाम हुसैन ने कर्बला में इंसानियत और सच्चाई के लिए दुनिया के पहले आतंकवाद यजीद के खिलाफ खड़े होकर अपने 71 साथियों के साथ भूख और प्यास से शहीद होकर दुनिया को बताया की सच के रास्ते पर चलते हुए बलिदान देना पड़े तो सच और इंसानियत के लिए खड़े रहना चाहिए।

इस मौके पर उपस्थित

सरदार हुसैन अफशार हुसैन वली हैदर शाहिद मुस्तफा शाहिद रजा सिकंदर रजा फजले अब्बास मासूम हैदर अहमद हुसैन इरफान हैदर आदि अनेक लोग उपस्थित रहे। 

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD