*ए सी सी सीमेंट कम्पनी के द्वारा करीमुद्दीनपुर में राजमिस्त्री जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न*



गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के करीमुद्दीनपुर में माता माई के मंदिर के बगल में स्थित जे एम ग्रुप पर विश्वकर्मा पूजन के अवसर पर ए सी सी सीमेंट गाजीपुर के द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में उपस्थित राजमिस्त्रियों को ए सी सी कम्पनी के गाजीपुर के टेक्निकल आफिसर प्रमोद यादव. सर्वेश चौहान इंजीनियर ए सी सी गाजीपुर एवं संजय कुमार गुप्ता सेल्स प्रमोटर ए सी सी गाजीपुर के द्वारा ए सी सी सीमेंट से संबंधित जानकारी दी गयी।उन्होंने ए सी सी के सभी उत्पाद एवं योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया की कैसे उनका सीमेंट 

ए सी सी गोल्ड और ए सी सी सुरक्षा पावर प्लस

अन्य सीमेंट से बेहतर है।उन्होंने अपने एक अन्य उत्पाद केमिकल लीक ब्लाक 202 और लीक ब्लाक 303 के बारे में भी राजमिस्त्रियों को बेहतर ढंग से जानकारी दी।कार्यक्रम के अंत में सभी राजमिस्त्री एवं उपस्थित लोगों को जलपान के पश्चात उपहार भेंट किया गया।इस अवसर पर श्री प्रकाश राय पिंटू. विजयशंकर राय डिंपल. जय प्रकाश राय नन्हे. रमेश चन्द्र राय पहलवान. मिस्टर. दिनेश चन्द्र गुप्ता. शमीउल्लाह अहमद. रविन्द्र नाथ राय.रिंकू साहू.अक्षय वर्मा. लिलू यादव. लालू यादव. रणजीत राय.अमित राय.अभिषेक राय.अंजनी कुशवाहा. बुधिराम प्रजापति. सोनू राजभर,राम प्रवेश.रामाशीष. शानू.किशुन चौहान. नरसिंह राम.हरिनरायण. मुंशी.विश्वनाथ. वीरेन्द्र. अनिल.मनोज.संजय कुमार प्रेमचंद. रामलाल. मुसाफिर. झगडू चौहान. राजकुमार राम.उमाशंकर. मोहन.अंगद.गौरीशंकर. गंगा सागर अमरनाथ. अशोक. राजेश चौहान. मनोज चौहान. झूरी.छोटे लाल.अंगद राम समेत ढेर सारे लोग उपस्थित रहे।



Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD