गाजीपुर: पुलिस अधीक्षक गाजीपुर महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों/वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के कुशल निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी मु0बाद महोदय के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 15.09.2022 को उ0नि0 विकास सिंह द्वारा मय हमराह के देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन तलाश वांछित/वारण्टी अभियुक्त के दौरान प्राप्त शुदा वारण्ट माननीय न्यायालय अपर सिविल जज(जू0डि0) जे0एम कक्ष संख्या 03 मु0बाद गाजीपुर द्वारा फौ0मु0नं0 922/03, धारा 325,323,504 भादवि तारीख पेशी 16.09.2022 से सम्बन्धित वारन्टी अभियुक्तगण 1.आशकरन पुत्र बजरंगी 2.सदानन्द राम पुत्र घूरहु राम 3.विजयधर राम पुत्र घूरहु राम 4.रामयाण राम पुत्र बजरंगी समस्त निवासी ग्राम मलिकपुरा थाना भाँवरकोल जनपद गाजीपुर को उनके घर से समय 06.15 बजे हिरासत पुलिस में लिया गिरफ्तार शुदा वारण्टी अभियुक्त को लाकर थाना दाखिल किया गया तथा अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु गिरफ्तार शुदा वारण्टी अभियुक्तो को माननीय न्यायालय भेजा गया।
गिरफ्तार करने वाले अधि0/कर्म0गण का नाम उ0नि0 विकास सिंह थाना भांवरकोल गाजीपुर, का0 आशीष कुमार थाना भांवरकोल गाजीपुर, का0 रमेशचन्द्र भारतीय थाना भांवरकोल गाजीपुर शामिल रहे।