IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी श्रद्धालुओं को दे रहा है शानदार ऑफर, जानिए क्या है यह ऑफर


श्रद्धालुओं के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) धमाकेदार पैकेज (package) आया है। इस पैकेज में आप दो धाम की यात्रा यानी केदारनाथ और बद्रीनाथ की यात्रा कर सकते हैं। इस टूर पैकेजा का नाम Do Dham Ex. Kolkata है।

ये टूर पैकेज अगले महीने 1 जून से शुरु होगा। टूर पैकेज में लोगों की संख्या 24 होगी। तो आइए जानते हैं, पैकेज से जुड़ी जरूरी डिटेल्स।

पैकेज के डिटेल्स (package details) -

पैकेज का नाम- Do Dham Ex. Kolkata

पैकेज की अवधि- 7 रात और 8 दिन

ट्रैवल मोड- फ्लाइट

डेस्टिनेशन कवर्ड- केदारनाथ, बद्रीनाथ

मिलेगी यह सुविधा-

1. रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी।

2. 7 ब्रेकफास्ट (Breakfast) और 8 डिनर (Dinner) की सुविधा मिलेगी।

3. घूमने के लिए एसी बस की सुविधा मिलेगी।

4. आपको ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की भी सुविधा मिलेगी।

यात्रा में लगेगा इतना शुल्क (Travel fee will be so much) -

1. अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 69, 100 रुपये चुकाने होंगे।

2. वहीं दो लोगों को 48, 800 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा।

3. तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 46, 300 रुपये का शुल्क देना होगा।

4. बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ 33, 400 और बिना बेड के 28,800 रुपए देने होंगे।

IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी (IRCTC gave information by tweeting) -

आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया है कि अगर आप बद्रिनाथ और केदारनाथ (Kedarnath) की खूबसूरत जगहों की सैर करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।

ऐसे करा सकते हैं बुकिंग (This is how you can book) -

आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है। पैकेज से जुड़ी ज्‍यादा जानकारी के ल‍िए आप आईआरसीटीसी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

सबसे जरूरी बात (Important Notice) -

सबसे जरूरी बात यह कि इसी तरह की ढेर सारी खबरों के लिए आप इस वेबसाइट पर लगातार विजिट करते रहें। हम देश दुनिया की तमाम खबरें आपसे साझा करते रहते हैं और आप चाहें तो हमारे टेलीग्राम चैनल को भी जॉइन कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया जा रहा है।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
CLOSE ADVERTISEMENT