रिपोर्टर : बेलाल अहमद
देवली /बहादुरगंज- शादी की 36वीं सालगिरह पर गोपीनाथ विद्या ट्रस्ट के संरक्षक श्री राकेश तिवारी व गोपीनाथ पीजी कालेज की प्राचार्य डॉ सुधा त्रिपाठी ने 36 पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इस दम्पत्ति ने बहादुरगंज चंडिका स्थान, सलामतपुर, गोपीनाथ फार्मेसी कालेज सनेहुआ, गोपीनाथ पीजी कालेज, देवली, आर आर पी इंटर कॉलेज, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवली, पंचायत भवन देवली समेत अन्य जगहों पर पौधरोपण कर शादी की सालगिरह मनायी और पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण का संदेश दिया और किसी भी तरह के बड़े पार्टी के आयोजन से दूर रहे। उन्होंने कहा कि हर आदमी को शादी की सालगिरह पर पौधरोपण करना चाहिए।
डॉ सुधा त्रिपाठी ने कहा कि जीवन को सुरक्षित रखने के लिए पौधरोपण जरूरी है। यह संदेश घर-घर पहुंचे, तभी लोग इसका महत्व समझ सकेंगे। श्री राकेश तिवारी ने कहा कि पृथ्वी पर पेड़ की कमी के कारण मनुष्य कई रोगों से ग्रसित है। अगर, लोगों को स्वस्थ्य रहना है तो पौधरोपण जरूरी है। उन्होंने कहा कि शादी की सालगिरह हो या जन्मदिन-शादी हो या परिवार में कोई भी आयोजन तो उस दिन कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं।
इस अवसर पर लोगों ने दम्पत्ति जोड़े को बधाई देते हुए सुखद जीवन की कामना की।
शादी की सालगिरह व पौधारोपण में अपना सहयोग देने वाले प्रमुख रूप से श्री शिवम त्रिपाठी, आराधना तिवारी, डॉ अंजना तिवारी, जगदम्बा चौबे, डॉ गिरीश चंद, सईदुज़्ज़फर, प्रतिमा पांडेय, डॉ वेद प्रकाश तिवारी, मुनव्वर अली, लाल बाबू, चन्द्रकेश दूबे, हीरामणि चौहान, साधु यादव, रणजीत यादव आदि लोग उपस्थित रहे