गाजीपुर। आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव के 23 जून को होने वाले मतदान को लेकर गाजीपुर में भी पुलिस प्रशासन ने चौकसी बढ़ा दी है। गाजीपुर-आजमगढ़ बॉर्डर पर पुलिस द्वारा सीमाओं को सील कर दिया गया है। इसके साथ ही सैकड़ों की तादाद में गाजीपुर जनपद के पुलिसकर्मी आजमगढ़ में होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर रवाना किए गए। जानकारी हो कि अखिलेश यादव के विधानसभा में जाने के बाद लोकसभा आजमगढ़ की सीट रिक्त हो गई थी। जिसके लिए उपचुनाव कराया जा रहा है। जिसमें समाजवादी पार्टी के धर्मेंद्र यादव और भारतीय जनता पार्टी से दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के बीच मुकाबला चल रहा है। बुधवार को पुलिस लाइन गाजीपुर से भारी संख्या में पुलिस बल को जनपद आजमगढ़ के लोकसभा उपचुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए रवाना किया गया। पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर पुलिसकर्मियों को आजमगढ़ के लिए रवाना किया। पुलिस कप्तान राम बदन सिंह ने बताया कि चूंकि आजमगढ़ गाजीपुर सीमा से सटा हुआ जिला है, इसलिए वहां होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर बॉर्डर से सटे थाना क्षेत्रों में चौकसी बढ़ा दी गई है। बॉर्डर पूरी तरह से सील कर दिए गया हैं और गाजीपुर से भारी संख्या में पुलिस कर्मियों को चुनाव ड्यूटी के लिए भेजा गया है। आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव के लिए गाजीपुर से 550 आरक्षी, 277 महिला आरक्षी और 45 दारोगा को लेकर रोडवेज की 20 बसें रवाना किया गया है। आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव को लेकर जिले का पुलिस महकमा काफी मुस्तैद नजर आ रहा है।