गाजीपुर। रेवतीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ताड़ीघाट बारा नेशनल हाईवे पर थाना के समीप आज रविवार को सामने से आ रहे ट्रक से बचने के प्रयास तेज रफ्तार चार पहिया वाहन तेज आवाज के साथ खाईं में पलट गई । जिसके चलते उसमें सवार सभी छह लोग घायल हो गये, इस घटना की सूचना मिलते ही वहां ग्रामीणों की भीड इकठ्ठा हो गई, जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने लोगों के सहयोग से उसमें दबे घायल लोगों को किसी तरह बारह निकाल ,तुरंत रेवतीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य ले जाया गया ।जहाँ सभी का प्राथमिक उपचार कर गम्भीर हालत देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया ,घायल चालक अरविन्द ने बताया कि बस्ती जिला के रहने वाले छह युवक अपने किसी कार्यवश गया ( बिहार ) जा रहे थे ,अभी चार पहिया वाहन सवार रेवतीपुर थाने के समीप पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे ट्रक से बचने के प्रयास में उनका वाहन अनियंत्रित होकर खाईं में पलट गया ।जिसके कारण उसमें सवार चालक अरविन्द, गोपाल,रामचंद्र ,धीरचंद्र ,ओमनारायण,और सौरभ घायल हो गये ,सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है ,जिसमें गोपाल की हालत की हालत गम्भीर है । इस घटना ने बाद पुलिस ने पिडितों के परिजनों को इस बाबत जानकारी दे दी है ,वाहन पलटने की सूचना मिलते ही परिजन तुरंत गाजीपुर के लिए आननफानन में निकल पडे ।इधर ग्रामीणों ने बताया कि जिस तेज रफ्तार से चार पहिया वाहन बिहार की ओर जा रहा था ,यह तो संयोग रहा कि भोर होने के चलते लोगों का आवागमन काफी कम था ,अन्यथा हादसा कितना बडा होता शायद इसकी कल्पना नहीं की जा सकती थी। ग्रामीणों ने बताया कि वाहनों के बेतहाशा रफ्तार पर लगाम के लिए हाईवे पर रबर स्टैम्पल ब्रेकर लगाए जाए ताकि वाहन के गुजरते समय उनकी रफ्तार कम हो सके।और किसी तरह की दुर्घटना से बचा जा सके ।इस बाबत रेवतीपुर थानाध्यक्ष पन्ने लाल बे बताया कि घटना के बाद सभी की हालत स्थिर है ,घटना के बावत परिजनों को सूचित कर दिया गया है।