गाजीपुर। भावों को थाना के पुलिस के द्वारा 02 तमन्चा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 15 अदद भिन्न-भिन्न प्रकार के वाहन की चाभिया व एक अदद प्लक रिन्च व एक अदद पेचकस के उउुउउई उच्चसाथ 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। मुखबिर की जानकारी पर पुर्वाचल एक्सप्रेस-वे अन्डर पास जोगा मोड़ बहद ग्राम पारो के पास से अभियुक्त गण 1.रविशंकर उर्फ सूरज पुत्र दिनेश राम उम्र निवासी रेडमार थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर 2.कृष्णा कुमार पुत्र जीउत राम निवासी रेडमार थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर 3. संदीप पुत्र मुराली निवासी रेडमार थाना भाँवरकोल जनपद गाजीपुर को समय करीब 01.05 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त गण के कब्जे से 02 अदद तमन्चा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 15 अदद भिन्न-भिन्न प्रकार के मोटर साईकिल वाहन की चाभिया व एक अदद प्लक रिन्च व एक अदद पेचकस बरामद की गयी । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 114/22 धारा 401 भादवि बनाम 1.रविशंकर उर्फ सूरज पुत्र दिनेश राम उम्र निवासी रेडमार थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर 2.कृष्णा कुमार पुत्र जीउत राम निवासी रेडमार थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर 3. संदीप पुत्र मुराली निवासी रेडमार थाना भाँवरकोल जनपद गाजीपुर व मु0अ0सं0-115/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम रविशंकर उर्फ सूरज पुत्र दिनेश राम उम्र निवासी रेडमार थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर व मु0अ0सं0-116/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम कृष्णा कुमार पुत्र जीउत राम निवासी रेडमार थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर पंजीकृत किया गया । अभियुक्तगण उपरोक्त को न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु भेजा जा रहा है ।