गाजीपुर। सैदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हीरानंदपुर गांव के पास मंगलवार शाम सादात से सैदपुर जा रही एक यात्री बस हीरानंदपुर गांव के पास पुलिया से नीचे लगभग 30 फीट खाई में पलट गई। इस हादसे में एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए। कई यात्रियों के बस के नीचे दबे होने की आशंका है। मौके पर जेसीबी मशीन मंगा किया गया है। जिससे बस को उठाकर नीचे फंसे लोगों की खोज की जाएगी। सैदपुर कोतवाल तेज बहादुर सिंह ने खुद पानी से भरे गड्ढे में उतरकर गिरे हुए यात्रियों को निकाला। घटनास्थल पर उप जिलाअधिकारी ओम प्रकाश गुप्ता सहित भारी पुलिस बल और ग्रामीणों की भीड़ जमा है। फिलहाल घटनास्थल से घायल यात्रियों को सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जा रहा है। बस के अंदर घुसकर कुछ पुलिसकर्मी यात्रियों के सामान आदि बाहर निकाल रहे हैं। रास्ता नहीं होने के कारण समस्या हो रही है। जेसीबी मशीन रास्ता बनाते हुए मौके तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।