गाजीपुर में दी सनशाइन सीनियर सेकेंडरी स्कूल जखनिया का दबदबा

 


अनम आशना ने 12 वीं टाप किया


गाजीपुर। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिशद्,नई दिल्ली द्वारा बारहवीं कक्षा के घोषित परिणाम के अनुसार, दी सनशाइन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जखनियाँ, गाजीपुर कामर्स वर्ग में अनम आशना को सर्वाधिक 94.8 प्रतिशत, प्रतिशत,अंजली यादव 91.4, आशीष चौहान 90.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं वही दसवीं की परीक्षा में आदित्य यादव 97.8 तथा अनुष्का गुप्ता 97.6 अंक पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है विद्यालय के प्रबंधक विपिन कुमार सिंह ने छात्र छात्राओं समेत विद्यालय के अध्यापक समेत कर्मचारियों को भी बधाई दिया है तथा छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना भी की है।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD