ग़ाज़ीपुर। सुहवल थाना के अंतर्गत ढढनी भानमल राय में बीते 15 अगस्त दिन की सुबह परिवारिक कलह के चलते अपने तीन मासूम बच्चों को चाय में जहर देकर मौत की नींद सुला देने वाली वांछित कलयुगी मां को पुलिस ने आज घटना के तीसरे दिन उसके मायके से गिरफ्तार कर लिया।थाने लाकर कडी पूछताछ के बाद पुलिस ने उसका आज बुधवार को सम्बन्धित धाराओं में चालान कर उसका मेडिकल मुआयना के बाद सक्षम न्यायालय में पेश किया,जहाँ आरोपों की गंम्भीरता को देखते हुए न्यायालय ने हत्यारोपी मां को चौदह दिनों की न्यायिक हिरासत में जिला कारागार भेंज दिया। अपने तीन मासूमों को हमेशा के लिए मौत की नींद सुला चुकी हत्यारोपी मां के आज जेल जाते समय उसे देखने उसके मायके या ससुराल के लोगों ने उसके द्वारा किए गये इस जघन्य कृत्यो को लेकर उससे दूरी बनाए रखा,यहां तक कि उसके चौथे व एकमात्र जिन्दा डेढ वर्षीय मासूम को भी लोगों ने उससे दूर रखा। हत्यारोपी मां आज जेल जाते समय अपने चारों तरफ पुलिस का पहरा देख विचलित नजर आई,वह चारों तरफ उदास चेहरे लिए सबको देख रही थी,आरोपी सुनिता ने तीसरे दिन आज जेल जाते समय मासूमों की याद आते ही फफक कर रो पडी,वह पुलिस से बोली मैं अपने बच्चों को अस्पताल में जाकर देखना चाहती हूं कि उनकी तबियत ठीक है या नहीं कह दोबारा फफफ कर रोने लगी।वहीं इतने बडे हादसे के बाद घटना के तीसरे दिन ससुराल से लेकर मायके तक लोग मासूमों के मौत के गम में बदहवाश थे,चारों तरफ था तो सन्नाटा और परिजनों की चीखती आवाजें,लोगों का कहना था कि तीनों मासूमों को क्या पता था कि आज उनकी जिन्दगी का आखिरी सफर है। जानकारी हो कि मां सुनिता ने पति से बच्चों के परिवरिश के लिए पांच हजार न देने पर अपने ही हाथों तीन मासूमों हिमांशू 11,प्रियांशू 8और सुप्रिया 7 वर्ष को चाय में जहर देकर मार डाला था। प्रभारी निरीक्षक तारावती यादव ने बताया कि हत्यारोपी मां को उसके मायके से गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया गया है।